महिला डॉक्टर के कमरे से कूलर हटवाने आए फार्मासिस्ट कि डॉक्टर से हुई बहस सभी फार्मेसिस्ट और कर्मचारी ने किया 1 घंटे अधिक काम बंद बंद रही ओपीडी मरीज रहे तड़पते,फिरोजाबाद के सरकारी शिकोहाबाद संयुक्त चिकित्सालय का मामला।

उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी हॉस्पिटल इसलिये बनाती है कि वहां मरीजों का इलाज हो सके और डॉक्टर और फार्मासिस्ट मिलकर मरीजों को अच्छा इलाज मुहैया करा सके,लेकिन फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद संयुक्त चिकित्सालय तो आज अखाड़ा बन गया और इस अखाड़े में लड़ने वाले है महिला डॉक्टर नीता और फार्मेसिस्ट बृजेश कुमार। दरअसल पूरा मामला महिला डॉक्टर नीता के कमरे में लगे हुए कूलर को लेकर हुआ है महिला डॉक्टर के कमरे में फार्मेसिस्ट बृजेश कुमार के कहने पर वहां का मैनेजर कूलर की रिसीविंग करवाने पहुंचे तो डॉक्टर ने मना किया तो वह कूलर को ले जाने लगे इसी बात को लेकर दोनो बहस हुई और दोनो की तरफ से अभद्रता का सिलसिला चलता रहा और बाद में बात इतनी बिगड़ गई थी डॉक्टर और फार्मासिस्ट के विवाद को लेकर डॉक्टर के खिलाफ अन्य सभी कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया 1 घंटे से अधिक ओपीडी बंद रही और मरीज काफी परेशान रहे,फार्मासिस्ट व अन्य कर्मचारियों ने डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी भी की वही की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए ,शिकोहाबाद c.o कमलेश कुमार और एसडीएम मौके पर पहुंच गए उन्होंने तब दोनों पक्षों से बात करके मामले को शांत कराया। और ओपीडी सेवा को चालू कराया।

About Author

Join us Our Social Media