📌 श्रीमान जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चलाए जा रहे “नो हेलमेट नो पैट्रोल” अभियान के बारे में छात्र / छात्राओं को किया गया जागरुक ।

दिनाँक 01-08-2022 से 31-12-2022 तक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वोटर आई डी को आधार कार्ड से लिंक कराने का अभियान शुरू किया गया है । श्रीमान जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा थाना मक्खनपुर क्षेत्रान्तर्गत मुरारी लाल इण्टर कॉलेज में अभियान का शुभारम्भ किया गया ।

इसी क्रम में श्रीमान जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चल रहे “नो हेलमेट नो पैट्रोल” अभियान के बारे में छात्र / छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना के दौरान हेलमेट न पहनने पर गम्भीर चोट लगने से जान जाने का भी जोखिम रहता है । हेलमेट पहनने से दुर्घटना में गम्भीर चोट से बचा जा सकता है । कई मामलों में सड़क दुर्घटना में हेलमेट पहनने से दोपहिया वाहन सवारों की जान बची है । अतः सभी यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें एवं अपने रिश्तेदारों व पडोसियों को हैलमेट लगाने के प्रति जागरूक करें । पुलिस के डर से नहीं अपनी स्वंय की सुरक्षा हेतु हैलमेट लगाएँ और एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएँ ।

साथ ही महोदय द्वारा कॉलेज में कार्यरत कर्मियों को हेलमेट वितरित किए गये ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh