डीएम व एसएसपी ने कावंडियों की सुरक्षा व्यवस्था व कावंड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए रविवार की रात्रि व सोमवार को प्रातः काल से ही कावंड यात्रा मार्गांे का किया भ्रमण।
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुस्लिम समाज ने मिलकर कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा, एटा चौराहें सहित कावंड मार्गों पर समाजसेवियों द्वारा की गई सेवा।
श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शिकोहाबाद में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मुस्लिम समाज ने कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर हिन्दुस्तान की गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिशाल पेश की। इस मौके पर अन्य धर्म के लोगो के अलावा जिला मुख्यालय से प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं नगर पालिका परिषद द्वारा हाईवे के निकट एटा चौराहा पर शिव भक्त कांवड़ यात्रियो के विश्राम के लिए कैंप लगाया गया। वहीं रोटी बैंक आदि के समाजसेवियों ने पानी, फल, चाय, बिस्किट वितरित किया। उत्तर भारत के विख्यात् बटेश्वर स्थित शिव मंदिर पर श्रावण मास को विभिन्न प्रदेश के लाखो श्रद्धालु कांवड चढ़ाने जाते है।
आज सावन मास के तीसरे सोमवार को सुबह से ही शहर में कांवाड़ियों की काफी भीड़ दिखी। नगर की सड़कें पूरे दिन बम-बम भोले के जयकारों से गूंजती नजर आईं। कांवड़ यात्रियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मुस्लिम समाज ने एटा चौराहे पर एक शिविर लगाया था, जिसमें जिलाधिकारी रवि रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पहुंच कर कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साह बढ़ाया।
सावन मास के बीते दोनो सोमवार की भांति ही डीएम व एसएसपी ने कावंडियों की सुरक्षा व्यवस्था व कावंड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए रविवार की रात्रि व सोमवार को प्रातः काल से ही कावंड यात्रा मार्गांे का भ्रमण किया। उन्होने भ्रमणशील रहकर कावंडियों की सुरक्षा व्यवस्था व सुविधाओं एवं उनका स्वागत उत्साहवर्द्धन सहित सभी तैयारियों का निरीक्षण करते रहें। उन्होने शिकोहाबाद से बटेश्वर मार्ग का भ्रमण के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी प्रकार एटा से आने वाले कावंडियों का स्वागत व पुष्प वर्षा एवं आवश्यक सुविधाओं के लिए लगाए गए प्रशासनिक व समाजसेवियों के कैम्प में पहुंचकर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होने पुलिस व प्रशासन द्वारा जनपदभर में चलाए जा रहंे नो हेल्मेट नो पैट्रोल अभियान को और अधिक गति देते हुए हेल्मेट पहनकर चलने वालों का भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, वहीं बिना हेल्मेट पहनने वालों का चालान भी कराया। इस दौरान उन्होने बिना हेल्मेट पहनकर चलने वालंे कुछ लोगों को हेल्मेट पहना कर रवाना किया और उन्हे यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया।