विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत मतदाताओं से स्वेच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रिकरण अभियान आज 01 अगस्त से पूरे जनपद में प्रारम्भ हो गया है। निर्वाचक नामावली में पंजीकृत सभी मतदाताओं से स्वैच्छिक आधार नम्बर अधिक से अधिक एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा घर घर भ्रमण के दौरान मतदाताओं का आधार नम्बर एकत्रित करने के लिए निर्धारित प्रपत्र फार्म न0 6 ख भरा जाएगा। अभियान मंे और अधिक गति लाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष कैम्प के आयोजन भी किए जाएगंे, जो कि 7 अगस्त रविवार एवं 21 अगस्त रविवार व 4 सितम्बर रविवार को प्रत्येक मतदेय स्थलांे पर आयोजित किए जाएगें, जिसमें सभी बीएलओ, सुपरवायजर सहित सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित होकर क्षेत्र के छूटे हुए मतदाताओं के आधार नम्बर, वोटर कार्ड लिंक कराने की कार्यवाही करेंगे। यह जानकारी जिलाधिकारी रवि रंजन सोमवार को पं0 मुरारी लाल इण्टर कॉलेज में आयोजित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची मंे सम्मिलित मतदाताओें से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रिकरण कार्यक्रम के शुभारम्भ के दौरान दे रहे थे।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को ऑनलाइन फार्म 6ख भरने हेतु म्त्व् छम्ज्एछटैच् च्व्त्ज्।स्ए ळ।त्न्क्। ंचच – टभ्। टव्ज्म्त् भ्म्स्च् स्प्छम् ।च्च् इत्यादि के माध्यम से भी ऑनलाइन फार्म 6 ख किए जाने की सुविधा आयोग द्वारा प्रदान की गयी है। उन्होने सभी से अपील की है कि वह अपनी स्वेच्छा से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वैच्छिक रूप से आधार न0 एकत्रित करने हेतु निर्धारित फार्म 6 ख मंे अपना आधार न0 अंकित करके हार्ड कॉपी में अपने बूथ लेबिल अधिकारी व अपने क्षेत्र की तहसील पर स्थापित मतदाता पंजीकरण केंद्रांे व ऑनलाइन कर सकते हैं। उन्होने बताया कि आधार नम्बर प्रस्तुत करना पूरी तरह से स्वैच्छिक है, अपनी बेहतर सरकारी सेवाओं के लिए स्वेच्छा से आधार नम्बर वोटर कार्ड से लिंक कराऐं, इसके उददेश्य बताते हुए उन्होने कहा कि मतदाता सूची में उनकी प्रविष्टियों का प्रमाणिकरण और भविष्य में उन्हे बेहतर चुनावी सेवाऐं प्रदान करना है।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बडी संख्या में उपस्थित विद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए अपना लक्ष्य बनाने व उसे प्राप्त करने के लिए अनेक प्रेरणादायक टिप्स दिए, इसके साथ ही उन्होने यातायात नियमों का पालन करने के फायदे बताए व उनका पालन करने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान विद्यालय मंे बिना हेलमेट पहने आए अभिभावकों को जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हेल्मेट पहनाकर रवाना कर सभी को एक बड़ा संदेश दिया कि हेल्मेट जीवन रक्षा के लिए कितना आवश्यक है। जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद में चलाए जा नो हेल्मेट व नो पैट्रोल के बारें में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वीप कार्यक्रम ब्रांड एम्बेसडर कल्पना राजौरिया ने विद्यार्थियों को निर्वाचन प्रक्रिया के बारें में विस्तार से बताते हुए उनके अभिभावकों व आस-पडोस के लोगों को आधार नम्बर एकत्रिकरण करने के लिए प्रचार-प्रसार करने को कहा। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कलेक्टर डा0 बुशरा बानो, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, मुरारी लाल इ0 कालेज के निदेशक मनोज गर्ग, प्रधानाचार्य अशोक अनुरागी, सहित क्षेत्र के बीएलओ, बच्चों के अभिभावक एवं बडी सख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहीं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh