वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा लूट/ डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोर / लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के निर्देशन में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व तलाश वांछित अपराधीगण के दौरान 30.07.2022 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर सुभाष तिराहे से डकैती की योजना बनाते हुये 05 अभियुक्तों 1. पवन कश्यप उर्फ कटप्पा 2. विष्नु शंखवार उर्फ सूखा 3. राहुल शर्मा 4. राहुल उर्फ कबरा 5. सुदीप उर्फ मोटा को किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से 03 मोबाइल टच स्क्रीन सम्बन्धित मु0अ0सं0 550/22 धारा 379 भादवि तथा एक अदद लोहे का सब्बल, एक अदद छुरा व 04 अदद प्लास्टिक के खाली कटटे एक अदद चाबी का गुच्छा मय 14 अदद चाबी बरामद हुए । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 552/2022 धारा 399/402 भादवि बनाम सुदीप उर्फ मोटा आदि 05 उपरोक्त व मु0अ0सं0 553/22 धारा 4/25 आ0एक्ट बनाम राहुल उर्फ कबरा उपरोक्त पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः–
1. पवन कश्यप उर्फ कटप्पा पुत्र राजेन्द्र कश्यप निवासी कुंज बिहार कमला नेहरू स्कूल के पास बोध आश्रम रोड थाना उत्तर फिरोजाबाद उम्र 24 वर्ष ।
2. विष्नु शंखवार उर्फ सूखा पुत्र भगवानदास निवासी सैनिक वाली गली मोहल्ला शान्ति नगर जलेसर रोड थाना उत्तर उम्र 23 वर्ष ।
3. राहुल शर्मा पुत्र पूरन सिंह निवासी मोहल्ला बोध आश्रम, मेन रोड, कमला नेहरू स्कूल के पास थाना उत्तर फिरोजाबाद उम्र 19 वर्ष ।
4. राहुल उर्फ कबरा पुत्र मिथलेश खटीक निवासी ओझा नगर कटारा मेडीकल के पास वाली गली, नगला करन सिंह, कोटला चुंगी थाना उत्तर फिरोजाबाद उम्र 22 वर्ष ।
5. सुदीप उर्फ मोटा पुत्र नरेश चन्द राठोर निवासी ओपी पब्लिक स्कूल के सामने सय्यैद के पास टापा खुर्द थाना उत्तर उम्र 23 वर्ष ।

आपराधिक इतिहास गिरफ्तारशुदा अभियुक्त सुदीप उर्फ मोटा उपरोक्तः-
1.मु0अ0स0 550/22 धारा 379/411 भादवि थाना शिकोहावाद जिला फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 552/22 धारा 399/402 भादवि थाना शिकोहावाद जिला फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0स0 98/22 धारा 2/3 गैगंस्टर एक्ट ।
4.मु0अ0स0 575/22 धारा 380 भादवि थाना उत्त्तर जिला फिरोजबाद ।
5.मु0अ0स0 722/21 धारा 41/102 सीआरपीसी 411/414/420 भादवि थाना शिकोहावाद फिरोजाबाद ।
6.मु0अ0स0 721/21 धारा 3/25 अ0एक्ट ।

आपराधिक इतिहास गिरफ्तारशुदा अभियुक्त बिष्नु शखवार उपरोक्तः-
1. मु0अ0स0 550/22 धारा 379/411 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 552/22 धारा 399/402 भादवि थाना शिकोहाबाद , फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0स0 30/17 धारा 411/379 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा ।

आपराधिक इतिहास गिरफ्तारशुदा अभियुक्त राहुल शर्मा उपरोक्तः-
1. मु0अ0स0 550/22 धारा 379/411 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 552/22 धारा 399/402 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त पवन कश्यप उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 550/22 धारा 379/411 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 552/22 धारा 399/402 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3.03/19 धारा 398/401 भादवि थाना वृन्दावन जिला मथुरा ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त राहुल उर्फ कवरा उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 550/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 552/22 धारा 399/402 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0स0 553/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरणः-
1. 3 अदद मोबाइल टच स्क्रीन
2. एक अदद लोहे का सब्बल
3. एक अदद छुरा
4. 4 अदद प्लास्टिक के खाली कटटे
5. एक अदद चाबी का गुच्छा मय 14 अदद चाबी बरामद

गिरफ्तार/बरामद करने वाले अधिकारी/कर्म0गणो के नामः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 पुष्पेन्द्र कुमार – थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 विक्रान्त तोमर – थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 मनोज कुमार- थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5.आरक्षी 73 भूरी सिंह – थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
6.आरक्षी 262 रवीश कुमार- थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
7.आरक्षी 447 नरेन्द्र सिंह – थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
8.आरक्षी 1242 सत्यम राजपूत- थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh