वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में फिरोजाबाद पुलिस के परिवार परामर्श केन्द्र/ दीदी प्रोजक्ट के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा आज दिनांक 31-07-22 को कुल 05 घरेलू मामलों में आपसी सुलहनामा कराते हुए समझौता कराया गया है । इसमें 1- श्रीमती प्रवीना पत्नी नरेश चन्द्र निवासी अहमदपुर थाना सरिसागंज 2- श्रीमती सोनी पत्नी रिंकू निवासी नगला भूपाल थाना सिरसागंज 3- श्रीमती नीता देवी पत्नी मनोज कुमार निवासी जलोपुरा थाना टूण्डला 4- श्रीमती कोमल वर्मा पत्नी मिलन वर्मा निवासी रामनगर थाना लाइनपार 5- श्रीमती डॉली पत्नी रवि निवासी ग्राम चिरौली थाना सिरसांगज के परिवारों के आपसी चल रहे घरेलू विवादों में दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति से सुलहनामा कराते हुए सकुशल घर रवाना किया गया है ।
About Author
Post Views: 178