फिरोजाबाद। मोहर्रम के महीने मे मुस्लिम क्षेत्रो में बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने एवं मोहर्रम के जलूस मार्ग को सहीं कराये जाने की मांग को लेकर करबला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी व एसएसपी को एक पत्र सौपा गया है।
करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खान के नेतृत्व में जिलाधिकारी रवि रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी को मोहर्रम के संबंधित व्यवस्थाओं के लिए पत्र सौंपा गया है। जिसमें उन्होने शहर में ताजिए अलम रखने वाली जगहों पर व जुलूस वाले मार्गों पर साफ-सफाई, सड़क के गड्ढे भरवाने और बिजली व्यवस्था सुचारू किये जाने की मांग की है। उन्होने बताया कि बरसात के कारण नई आबादी क्षेत्र में जलभराव व गड्ढे हो गए हैं। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। इसमें विशेष सफाई अभियान चलाकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जाये। जिलाधिकारी के द्वारा उन्हे मोहर्रम के माह के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा नही होने देने का अश्वासन दिया है। इस दौरान एडीएम अभिषेक कुमार सिंह, दक्षिणी मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष इकबाल वारसी, शिया समुदाय के अध्यक्ष मनसूर रिजवी, शिया समुदाय के सचिव मजहर नकवी, फैजी खान आदि मौजूद रहे।