फिरोजाबाद। खाटू श्याम परिवार मण्डल द्वारा हरियाली तीज महोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन बुद्धसेन धर्मशाला घेर आसग्रान में किया गया। जिसमें महिलाओं ने जमकर धमाल मचाया।
कार्यक्रम में महिलाऐं हरे परिधान पहनकर बाबा खाटू श्याम के भजनों पर नृत्य कर झूमती दिखाई दी। वहीं खाटू श्याम परिवार मण्डल द्वारा महिलाओं के हरियाली तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें खाटू श्याम परिवार मण्डल द्वारा हरियाली तीज क्वीन का खिताब बिंदिया जैन को दिया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर लुफ्त उठाया। इस दौरान स्वेता बंसल, अंजना अग्रवाल, मयूरी गुप्ता, गुंजन, शालू, मोना, सेजल, डॉली, शिखा, अंजना, रानी, प्रीति, शोभा, आरती, हिना, प्रिया, एकता, पायल, वंदना आदि मौजूद रही।
About Author
Post Views: 238