कावड़ यात्रा रोड पर दो आवारा पशु(सांड) लड़ते आए नजर कांवरिया लेकर निकल रहे थे कावड़,नगर पालिका के कर्मचारी ने आकर दोनों को पकड़ कर छोड़ा गौशाला।

दरअसल आवारा पशुओं के मारने से कई बार कई लोगों की मौत हो चुकी है इस समय सावन का महीना चल रहा है और कावड़ यात्रा निकल रही है आज शिकोहाबाद के कावड़ यात्रा रोड पर कावड़िया कावड़ लेकर निकल रहे थे तभी 2 आवारा पशु(सांड)आपस में लड़ गए इनका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया बाद में जबइसकी खबर नगरपालिका को लगी तो वहां नगर पालिका के कर्मचारी नगर पालिका की गाड़ी लेकर आया और दोनों आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला छोड़ आया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh