फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला महानगर इकाई द्वारा जलेसर रोड स्थित दाऊदयाल पीजी कॉलेज में वृक्षारोपण पर विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। साथ ही वृक्षरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीषा असीजा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र एवं राष्ट्रपति के साथ साथ पर्यावरण के लिए भी उत्कृष्ट कार्य समाज के अंदर कर रही है। विद्यार्थी परिषद रचनात्मक दृष्टि से प्रदूषण मुक्त एवं पर्यावरण युक्त भारत बनाने की कल्पना कर रहा है। मुख्य वक्ता सुधाकर शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद इस वर्ष एक करोड़ वृक्षारोपण पूरे देश के अंदर करने जा रही है। जिसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति का योगदान है। हम केवल वृक्ष लगाएंगे ही नहीं बल्कि वृक्ष मित्र बना करके उनको संरक्षित करने का काम करेंगे। कार्यक्रम अध्यक्ष डा. पंकज मिश्र ने सभी अतिथियों, समस्त छात्र-छात्राओं आदि का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री विश्वेंद्र शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महानगर अध्यक्ष अनिल सागर, प्रदेश सह मंत्री रजत जैन, महानगर संगठन मंत्री आकाश पाल, महिमा, संजना, साक्षी, शालीनी, क्रांति, नीतू, निशा आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media