ऑपरेशन पाताल के अन्तर्गत थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 24 अदद शर्ट रेडीमेड, 01 पेन्ट रेडीमेड, 3 सीसीटीवी डिवाईस, 01 डीवीडी राइटर , 05 एलईडी , 01 मॉउस व चोरी करने मे प्रयुक्त औजार , अवैध असलाह मय कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किये गये ।

दिनांक 30.07.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चलाये जा रहे आपेशन पाताल के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा लालपुर पुलिया आकाशवाणी चौराहा पर सदिग्ध व्यक्ति वाहन की चैकिग कर रहे थे कि तभी आसफाबाद की ओऱ से दो मोटरसाइकिल पर सवार 04 व्यक्ति एक-एक बोरी भरी हुई दोनो मोटर साइकिल के बीच मे रखकर आते हुये दिखाई दिये जिन्हे नजदीक आने पर चैकिग करने हेतु रुकने का इशारा किया गया तो उक्त दोनो मोटरसाइकिलो पर सवार व्यक्ति मोटरसाइकिलो को वापस मोडकर भागने का प्रयास करने लगे लेकिन जल्दवाजी के कारण दोनो मोटरसाइकिल आपस मे टकरा गये तथा उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति मय मोटरसाइकिल के गिर गये, तथा उठकर भागने का प्रयास किया जिनका दौडकर पीछा करते हुए आवश्यक बल प्रयोग करते हुए तीन नफर अभियुक्त 1.राहुल जाटव पुत्र कुंवरपाल जाटव नि0 जैतपुर थाना नारखी फिरोजाबाद 2.धर्मेन्द्र जाटव पुत्र रामप्रसाद जाटव नि0 कोसमा थाना घिरौर मैनपुरी 3. अनिल उर्फ अल्ला पुत्र रुपराम जाटव नि0 प्रेमनगर सैलई थाना रामगढ फिरोजाबाद को लालपुर पुलिया से आसफाबाद की ओर लगभग 30-40 कदम की दूरी पर पकड लिया जबकि एक अन्य व्यक्ति आकाशवाणी रोड की तरफ भागा जिसका पीछा किया लेकिन उक्त व्यक्ति चकमा देकर भागने मे सफल रहा । पकडे गये अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिले व दो बोरी का थैला बरामद हुए जिसमे से पहले बैग मे 19 शर्ट रेडीमेड छोटे बच्चो की स्कूल ड्रेस की सफेद रंग , 05 शर्ट छोटे बच्चो की स्कूल ड्रेस की रंग चेकदार है , 01 ब्लैक पेण्ट स्कूल ड्रैस का है तथा तीन सीसीटीवी डिवाईस , 01 डीवीडी राईटर तथा 01 एलईडी सेमसंग कम्पनी की व 01 एलईडी ACER कम्पनी की तथा दूसरे बोरी के थैले से 01 एलईडी ZINX , 01 LED SANSUI , एक मानीटर FOXIN कम्पनी का है व 01 DTH वाक्स व कुछ डाटा कैविल वायर बरामद हुए तथा लूटे व चोरी करे मे प्रयुक्त औजार एक अदद प्लास व एक अदद हथौडी , एक अदद सरिया , एक अदद छैनी व अभियुक्त राहुल जाटव उपरोक्त के कब्जे से नाजायज एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुये । अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण-
पकड़े गये अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो अभि0गण द्वारा एक स्वर में वताया कि हम लोग मिलकर चोरी/लूट जैसी घटनाओ को अंजाम देते है तथा घटना कारित करने के बाद जो माल मिलता है उसको हम चारो साथी बराहबर हिस्सो मे बाट लेते है तमंचा व कारतूस हम अपनी सुरक्षा हेतु रखते है जब हम लोग चोरी या लूटपाट करने जाते है तो हमारा जब कोई पीछा करता है तो उस पर तमंचा तान देते है जिससे वह व्यक्ति डर जाता है तथा यह प्लास सरिया व लोहे की छेनी हथौरा हम ताला व लाक आदि तोडने के लिये अपने पास रखते है उक्त मोटरसाईकिलो के सम्बन्ध मे अभियुक्तगण से पूछा गया अभियुक्तगण के द्वारा बताया गया कि साहब ये दोनो मोटरसाईकिले चोरी की है जो हम चारो ने मिलकर एक मोटर साइकिल नारखी से व एक मोटर साइकिल थाना उत्तर के पास बाजार से चोरी की है इसी प्रकार हम लोगो ने कई मोटर साइकिलो की चोरी की थी जिसे जरुरत मन्दो को सही मोटर साइकिल बताते हुये धोखाधडी से बेच दी है और इन मोटर साइकिल को भी हम लोग बेचने के उद्देश्य से ही मय चोरी के माल के जो हम लोगो से बरामद हुआ है बेचने के लिये जा रहे थे । बोरियो से बरामद 19 शर्ट छोटे बच्चो की स्कूल ड्रेस की सफेद रंग , 05 शर्ट छोटे बच्चो की स्कूल ड्रेस की रंग चेकदार है , 01 ब्लैक पेण्ट स्कूल ड्रैस का है तथा तीन सीसीटीवी डिवाईस , 01 डीवीडी राईटर तथा 01 एलईडी सेमसंग कम्पनी की व एक एलईडी ACER कम्पनी की तथा एक एळईडी ZINX , 01 LED SANSUI , एक मानीटर FOXIN कम्पनी का है व 01 DTH वाक्स व कुछ डाटा कैविल वायर बरामद हुए उक्त सामान के बारे मे बताया कि हम तीनो ने व हमारे भागे हुये मुरारी ने मिलकर कई स्कूलो मे चोरी की है और काफी सामान हम लोगो चलते फिरते जरुरतमंदो को बेच दिया है यह चोरी का सामान जो हम लोगो से बरामद हुआ है ये किस स्कूल का है यह हमे याद नही है जिसको आज हम बेचने जा रहे थे आपने हमे पकड लिया ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण –
1.राहुल जाटव पुत्र कुंवरपाल जाटव नि0 जैतपुर थाना नारखी फिरोजाबाद उम्र 24 वर्ष ।
2.धर्मेन्द्र जाटव पुत्र रामप्रसाद जाटव नि0 कोसमा थाना घिरौर मैनपुरी उम्र 24 वर्ष ।
3. अनिल उर्फ अल्ला पुत्र रुपराम जाटव नि0 प्रेमनगर सैलई थाना रामगढ फिरोजाबाद उम्र 24 वर्ष ।
फरार अभियुक्त-
1. मुरारी जाटव पुत्र नामालूम नि0 घनौरा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास धर्मेन्द्र उपरोक्तः-
1.मु0अ0स0 622/18 धारा 302 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 389/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास राहुल जाटव उपरोक्तः-
1.मु0अ0सं0 389/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद।
आपराधिक इतिहास अनिल उर्फ अल्ला जाटव उपरोक्तः-
1.मु0अ0सं0 389/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबा
बरामदगीः-
1. एक अदद तमंचा 315 बोर 2. 24 अदद शर्ट रेडीमेड 3. 01 पेन्ट रेडीमेड, 4. सीसीटीवी डिवाईस, 5.01 DVD RITER , 6. 05 LED 7.01 MOUSE 8. एक अदद प्लास व एक अदद हथौडी 9.एक अदद सरिया 10. एक अदद छैनी 11.02 चोरी की मोटरसाइकिल ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.श्री हरवेन्द्र मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ फिरोजाबाद।
2. निरीक्षक श्री राप्रवेश सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री विजय गोस्वामी थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
4. है0का0 737 राजकुमार 5.का0 836 लवप्रकाश 6. का0 1330 योगेन्द्र सिह 7. का0 1100 मनीष कुमार 8. का0 264
कुलदीप शर्मा 9. का0 256 खजान सिह थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
👇👇

About Author

Join us Our Social Media