अग्रोहा विकास समिति अग्रबन्धुओ के घरों पर लगा रही नेम प्लेट, प्रथम चक्र में रखा 150 का लक्ष्य
बताया इसका चार्ज सक्षम पर 500 और जो अक्षम अर्थात निर्धन है उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा
अन्य कार्यो में कौशल विकास के अंतर्गत कम्प्यूटर सीखने के इच्छुक जरूरतमंद अग्रबंधु छात्र छात्राओं को सिखाया जाएगा निःशुल्क कंप्यूटर
फ़िरोजाबाद-आज होटल गर्ग में अग्रोहा विकास समिति मुख्य शाखा फ़िरोज़ाबाद के संरक्षक अनिल अग्रवाल (चॉयस) तथा अध्यक्ष राकेश अग्रवाल (नवरंग) ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए समिति द्वारा किये गए विकास कार्यो से अवगत कराया।
साथ ही बताया कि फ़िरोज़ाबाद के निवासी सभी अग्रबन्धुओ के निवास पर अग्रबन्धुओ के सहयोग से नेम प्लेट (नाम पट्टिका) लगवाने का कार्य कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रथम चक्र में लग्भग 150 प्लेट लग रही है। उनका यह प्रयास है पूरे जनपद में अग्रबन्धुओ के निवास पर नेम प्लेट लग जाये, इसका चार्ज सक्षम पर 500 और जो अक्षम अर्थात निर्धन है उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा संस्था के अन्य कार्यो में कौशल विकास के अंतर्गत कम्प्यूटर सीखने के इच्छुक जरूरतमंद अग्रबंधु छात्र छात्राओं को अग्रोहा विकास समिति मुख्य शाखा फ़िरोज़ाबाद द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण का कार्य इस सत्र से शुरू किया जा रहा है। वार्ता में अग्रोहा विकास समिति मुख्य शाखा फ़िरोज़ाबाद के संरक्षक प्रदीप बंसल (टंडन), मार्गदर्शक मोहनलाल झिंदल, उपाध्यक्ष गोपालदास गोयल, अवध बिहारी गर्ग, सचिव अमित बंसल, कोषाध्यक्ष अजय बंसल, संगठन सचिव राजेश अग्रवाल (आलोक) आदि उपस्थित रहें।