टूंडला। आगरा से एक पशु व्यापारी पशुहाट पचोखरा आ रहा था जैसे ही कुबेरपुर से ओटो में बैठकर टूंडला आ रहा था। उसी दौरान ओटो में बैठी चार लेडिज सवारी ने व्यापारी की जेब में रखे 50 हजार रूपये लेकर ओटो से रास्ते में उतर गई। जब पशु व्यापारी टूंडला चैराहे पर उतरा तो उसकी जेब कटी हुई मिली व्यापारी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है ।
शुक्रवार को अमर सिंह निवासी अटूस थाना सिकंदरा आगरा प्रातः पचोखरा की पशुहाट में आगरा से आ रहा था। तभी कुबेर पर बस ने उतार दिया कुबेरपुर से ऑटो में बैठकर टूंडला की तरफ आ रहा था। उसी दौरान ऑटो में पहले से दो लेडीज सवारी बैठी थी, फिर दो सवारी और आकर बैठ गई। ओटो के कुछ दूरी तक चलने के बाद बीच रास्ते में चारों सवारी ने पशु व्यापारी की जेब में रखे 50 हजार रूपये निकाल लिए। और रूपये लेकर चारो सवारी रास्ते में उतर गई जब व्यापारी ने टूंडला चैराहे पर उतर कर देखा तो उसकी जेब में रखे 50 हजार रूपये गायब मिले। पीड़ित व्यापारी ने टूंडला चैराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी। जिस पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh