फिरोजाबाद। पुलिस ने लूट और चोरी करने वाले गैंग के तीन आरोपियों को पकड़ लिया। इनमें एक आगरा दीवानी से पुलिस कस्टडी से फरार हुए आरोपी विनय श्रोत्रिय को भगाने वाले दो आरोपियों को शरण देने वाला भी शामिल है। उसने दोनों को अपने खेतों पर शरण दी थी। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, चोरी का मोबाइल, दो तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं।
सीओ शिकोहाबाद ने घटना का अनावरण करते हुए बताया कि आगरा न्यायालय में पेशी के दौरान फिरोजाबाद निवासी बदमाश विनय श्रोत्रिय को दो उसके साथी पिंटा और राहुल छुड़ाकर ले गए थे। उसके बाद तीनों फरार हो गए। तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही है। सीओ ने बताया कि फरार कराने वाले पिंटा और राहुल को फिरोजाबाद में अपने खेतों पर शरण देने वाले आरोपी अभिषेक यादव को उसके दो साथियों के साथ भूडा नहर पुल से सुभाष तिराहा की ओर आते समय गिरफ्तार किया गया है पुलिस के मुताबिक अभिषेक के दो साथियों ने अपने नाम अंशुल शर्मा पुत्र हरिबाबू शर्मा निवासी जरिया थाना रामगढ और अमन उर्फ करन नट पुत्र ग्रीश चन्द्र निवासी नगला अमान थाना नारखी बताया। तलाशी लेने पर इनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, दो तमंचे और 4 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक अभिषेक और अंशुल पूर्व में भी थाना रामगढ़ व थाना नारखी से लूट के मुकदमे में जेल जा चुके हैं। टीम में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक अंकित मलिक, विक्रान्त तोमर, हरीश चन्द्र, अजीत सिंह आदि शामिल रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh