वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति वाहन व चैकिंग अभियान, तलास वांछित / वारंटी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारंटी अभियुक्तगण 1. सोनू पुत्र सत्यप्रकाश यादव नि0 ग्राम हिम्मतपुर थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद सम्बंधित एसटी नं0- 56/15 व मु0अ0सं0 205/14 मा0 न्यायायलय ए0डी0जे0 स्पेशल जज फिरोजाबाद व अभियुक्त 2. पदम सिंह पुत्र जयवीर उर्फ जनवीर सिंह निवासी ग्राम बिल्टीगढ देवजीत थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद सम्बंधित एसटी नं0 380/14 धारा 323/504 भादवि मा0 न्यायालय सिविल जज (जू0डि0) एफटीसी द्वितीय फिरोजाबाद मे, पुलिस टीम द्वारा अलग अलग उनके मसकनो से गिरफ्तार किया गया, दौराने गिरफ्तारी मा0 सर्वोच्च न्यायालय तथा मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का अक्षरशः पालन करते कराते हुए थाना लाकर दाखिल कराया। अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जायेगा ।
नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण –
1. सोनू पुत्र सत्यप्रकाश यादव नि0 ग्राम हिम्मतपुर थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. पदम सिंह पुत्र जयवीर उर्फ जनवीर सिंह निवासी ग्राम बिल्टीगढ देवजीत थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष महेश सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री अनिल कुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री चन्द्रपाल सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. म0उ0नि0 भावना चौधरी थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5. है0का0 02 सहदेव सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 1122 गौरव चौधरी थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh