थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा दौराने गश्त / चैकिंग में 03 अभियुक्त को किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाईकिल, 01 स्कूटी, 01 चोरी का मोबाईल व 02अदद तमंचा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।

👉 आगरा मा0 न्यायालय में पेशी के दौरान फरार अभियुक्त विनय श्रोतिया के साथी पिन्टा व राहुल को घटना के पश्चात अभियुक्त अभिषेक यादव उपरोक्त द्वारा अपने खेत पर दी गयी थी शरण ।
👉 अभिषेक व अंशुल पूर्व में भी थाना रामगढ व थाना नारखी से लूट के मुकदमें में जा चुके है जेल ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व तलाश वांछित अपराधीगण के लिए चलाये जा रहे अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक देहात एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद व प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में दिनांक 28.07.2022 को थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा दौराने गस्त व चैकिंग में अभियुक्तो की धरपकड के अभियान में भूडा नहर पुल से सुभाष तिराहा की ओर थाना शिकोहाबाद क्षेत्र से 03 नफर अभियुक्तगण 01- अभिषेक यादव पुत्र ब्रिजेश नि0 नगला अमान थाना नारखी जिला फिरोजाबाद, 02. अंशुल शर्मा पुत्र हरिबाबू शर्मा नि0 जरिया थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद, 03.अमन उर्फ करन नट पुत्र ग्रीश चन्द्र नि0 नगला अमान थाना नारखी जिला फिरोजाबाद को किया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाईकिल, 01 स्कूटी, 01 चोरी का मोबाईल व 02 अदद तमंचा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 544/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि बनाम अभिषेक यादव आदि 03 नफर उपरोक्त व कामयी मु0अ0सं0 545/22 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम अभिषेक यादव उपरोक्त व मु0अ0सं0 546/22 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम अंशुल शर्मा उपरोक्त व मु0अ0सं0 547/22 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम अमन उर्फ करन नट उपरोक्त पंजीकृत किया गया । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
01 अभिषेक यादव पुत्र ब्रिजेश नि0 नगला अमान थाना नारखी जिला फिरोजाबाद ।
02 अंशुल शर्मा पुत्र हरिबाबू शर्मा नि0 जरिया थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद ।
03 अमन उर्फ करन नट पुत्र ग्रीश चन्द्र नि0 नगला अमान थाना नारखी जिला फिरोजाबाद ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अभिषेक यादव का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 544/22 धारा 411/414/420 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 545/22 धारा 3/25 ए एक्ट थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 366/21 धारा 392 भादवि थाना नारखी जिला फिरोजाबाद

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अंशुल शर्मा का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 544/22 धारा 411/414/420 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 546/22 धारा 3/25 ए एक्ट थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 570/21 धारा 3/25 आर्म्स थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद
4. मु0अ0सं0 552/21 धारा 392 भादवि थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद
5. मु0अ0सं0 568/21 धारा 411/414 भादवि थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अमन उर्फ करन नट का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 544/22 धारा 411/414/420 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
2. मु0असं0 801/21 धारा 379/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 547/22 धारा 3/25 ए एक्ट थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी विवरणः-
1. एक अदद मो0सा0 अपाचे रंग नीला नं0 UP83AN9989 चोरी की हुई ।
2. एक अदद स्कूटी एक्टिवा रंग सफेद नं0 UP80EE0429 चोरी की हुई ।
3. एक अदद मोबाईल फोन वीवो रंग नीला आईएमईआई नं0 863414040700956, 863414040700949 संबन्धित मु0अ0सं0 801/21 धारा 379 /411 भादवि य़
4. दो अदद तमंचा 315 बोर ।
5. चार अदद कार0 315 बोर ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री अंकित मलिक थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री विक्रान्त तोमर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. का0 34 हरीश चन्द्र थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5. है0का0 722 अजीत सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
6. का0 12883 ऐदल सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
7. का0 786 कुलदीप थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद।
8. का0 1268 विशाल थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh