फिरोजाबाद। महापौर व नगर आयुक्त ने जलभराव निकासी को लेकर महादेव नगर, आसफाबाद सब्जी मंडी नाले का निरीक्षण कर व्यवस्थओं का जायजा लिया।
गुरूवार को महापौर नूतन राठौर व नगर आयुक्त घनश्याम मीणा निगम अधिकारियों के संग महादेव नगर नाला, आसफाबाद सब्जी मंडी नाले का निरीक्षण करने पहुंचे। जहाॅ उन्होंने अधिकारियों को नाले की तलीझाड़ सफाई कराने व निकली हुई सिल्ट को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि नालों में कहीं भी अवरोध न पैदा हो। जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। इस दौरान अधिशसी अभियंता जल तारकेश्वर पांडे आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 224