फिरोजाबाद। अखिल भारतीय अग्रवाल महिला संगठन द्वारा हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर गौशाल में किया गया। जिसमें महिलाओं ने ढोलक की थाप पर नृत्य करते हुए धमाल मचाया।
वन मिनट गेम में प्रथम स्थान ऊषा अग्रवाल, द्वितीय स्थान मीरा अग्रवाल ने प्राप्त किया। हाऊती में प्रथम स्थान पर लज्जावती एवं दूसरे पर इंदू अग्रवाल ने हासिल किया। लकी गेम में आभा जैन विजेता और मिस तीस राजकुमारी को चुना गया। कार्यक्रम सरिता अग्रवाल, आभा जैन, विजयरानी गर्ग, साधना अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, मीरा देवी, वीना अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, सुजाता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, शशी अग्रवाल, राजकुमारी, मधु, लज्जावती, ऊषा अग्रवाल, इंदू अग्रवाल, सीमा गर्ग आदि मौजूद रही।
About Author
Post Views: 238