फिरोजाबाद। गांधी पार्क स्थित पालीवाॅल हाॅल में 31 जुलाई से आठ अगस्त तक रामकथा एवं शिवकथा का आयोजन जा रहा है। जिसमें सभी धर्म प्रेमी बंधु कथा का श्रवण कर आनंद लें।
डा. रामसनेही लाल शर्मा यायावर ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण महोत्सव के अंतर्गत 31 जुलाई से आठ अगस्त तक गांधी पार्क स्थित पालीवाल हाॅल में शाम तीन बजे से रामकथा एवं शिवकथा का आयोजन होगा। पावन कथा का आचार्य संतोष महाराज श्रीमुख से वर्णन करेंगे। कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा भारत माता की आरती उतारकर किया जायेगा। रामकथा का मुख्य उद्देश्य लोगांें में राष्ट्रीयता की भावना पैदा करना और युवाओं कों अध्यात्म के माध्यम से संगठित करना है। वार्ता के दौरान पार्षद पूनम शर्मा, राकेश कुमार अग्रवाल, ब्रजेश कुमार कटारा, सुधीर शर्मा, प्रमोद सैनी, हरिओम गुप्ता, मनोज दौनेरिया, अनुपम गुप्ता, संदीप लथूड़ा, उपेन्द्र वाजपेयी, डा. आशा शर्मा, वंदना आदि रही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh