सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। यंग स्कॉलर अकेडमी की सभागार में सीबीएसई बोर्ड में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं और उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां शारदे के चित्र पर विद्यालय के निदेशक डा. संजीव आहूजा, निर्देशिका ईशा आहूजा एवं प्रधानाचार्य योगेश श्रीवास्तव ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक द्वारा सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर निदेशक प्रबंधक डा. संजीव आहूजा ने सभी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
About Author
Post Views: 274