फिरोजाबाद। जिला बैडमिण्टन एसोसियेशन द्वारा 13 से 15 अगस्त तक मण्डलीय बैडमिण्टन टूर्नामेंट का आयोजन माधव प्रसाद बैडमिण्टन हाॅल में किया जायेगा। जिसमें महिला-पुरूष खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे।
संघ के अध्यक्ष डीसी गुप्ता एवं आयोजक सचिव अनिल लहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बैडमिण्टन संघ द्वारा आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस व अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 13 से 15 अगस्त तक आगरा मण्डलीय स्तर का बैडमिण्टन टूर्नामेंट का आयोजन स्व. राजेन्द्र प्रसाद की स्मृति में माधव प्रसाद बैडमिण्टन हाॅल में किया जा रहा है। टूर्नामेंट चार वर्गो में आयोजित किया गया। जिसमें आगरा मण्डल के महिला-पुरूष खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में जो भी खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। वह अपनी एंट्री फीस आठ अगस्त तक गोविंद रिसोर्ट, पचैरी मेडीकल स्टोर, टण्डन स्पोटर्स पर जमा करा सकते है। खिलाड़ियों के लिए सिंगल की एंट्री फीस 500 रूपए, डबल्स की 1000 रखी गई हैं। टूर्नामेंट में प्रत्येक विजेता व उप विजेता को नगद राशि, ट्राफी व आकर्षक उपहार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। वार्ता के दौरान अमोल गुप्ता इम्पीरियल, अंशुल गुप्ता सचिव, सुधीर सिंह संयोजक, प्रदीप मित्तल पम्मी, सुनील बंसल, डा. मयंक भटनागर, असलम भोला आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh