थाना नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन अभियान के क्रम में एक अभियुक्त राजवीर उर्फ राजू यादव को 01 चोरी की स्कूटी मय फर्जी नम्बर प्लेट बरामदगी सहित किया गिरफ्तार ।

दिनांक 27.07.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना नगला खंगर पर प्रचलित अपराधियों की एक्टिव लिस्ट में शामिल अभियुक्त राजवीर उर्फ राजू यादव पुत्र रामफल यादव निवासी ग्राम इशहाकपुर थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद को दिनांक 27.07.2022 को समय करीब 18.30 बजे दौराने गश्त व चैकिंग गढसान अण्डर पास से आगरा से चोरी गयी स्कूटी एक्टिवा नं0- UP80 DX 9176 बरामदगी सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त राजवीर उर्फ राजू पुत्र रामफल निवासी ग्राम इशहाकपुर थाना नगला खगंर जनपद फिरोजाबाद उक्त स्कूटी पर नम्बर UP83 AJ 7153 की फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व ARMY लिखकर चला रहा था । जिसे जेल भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.राजवीर उर्फ राजू यादव पुत्र रामफल यादव निवासी ग्राम इशहाकपुर थाना नगला खगंर फिरोजाबाद ।

बरामदगी- एक अदद चोरी की स्कूटी एक्टिवा मय फर्जी नम्बर प्लेट UP83 AJ 7153 ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त राजवीर उर्फ राजू यादव उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 89/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0- 666/2021 धारा 380/411 भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0- 123/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/420 भादवि थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. एसओ श्री विनोद कुमार थाना नगला खंगर फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 मो0 शाहिद अली थाना नगला खँगर फिरोजाबाद ।
3. का0 571 रवि थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 963 पंकज लाम्बा थाना नगला खंगर फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh