फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक डा. ए.पी.जे अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने उनके चित्र पुष्प अर्पित कर नमन किया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि डा. अब्दुल कलाम भारत के महान मिसाइल मैन थे। वो जनसाधरण में जनता के राष्ट्रपति के रुप में मशहूर हैं। उनका पूरा नाम अवुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम था। वो एक महान वैज्ञानिक और भारत के 11 वें राष्ट्रपति थे। कलाम का जन्म जैनुल्लाब्दीन और आशियम्मा के घर 15 अक्टूबर 1931 को एक गरीब तमिल मुस्लिम परिवार में तमिलनाडु के रामेश्वरम् में हुआ था। अपने शुरुआती समय में ही कलाम ने अपने परिवार की आर्थिक मदद करनी शुरु कर दी थी। उन्होंने 1954 में तिरुचिरापल्ली के सेंट जोसेफ कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन और 1960 में चेन्नई के मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने एक वैज्ञानिक के तौर पर डीआरडीओ में कार्य किया। जहाँ उन्होंने भारतीय सेना के लिये एक छोटा हेलिकॉप्टर डिजाइन किया।
उन्होंने इन्कोस्पार’ कमेटी के एक भाग के रुप में डॉ विक्रमसाराभाई के अधीन भी कार्य किया। बाद मे भारत के पहले स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपास्त्र एसएलवी-तृतीय के प्रोजेक्ट निदेशक के रुप में 1969 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन से जुड़ गये। भारत में बैलिस्टिक मिसाइल के विकास के लिये दिये गये अपने महान योगदान के कारण वो हमेशा के लिये भारत के मिसाइल मैन के रुप में जाने जायेंगे। 1998 के सफल पोखरन-द्वितीय परमाणु परीक्षण में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भारत के तीसरे राष्ट्रपति थे जिसे भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। उनका सम्पूर्ण जीवन सादगी, मितव्ययिता और ईमानदारी की मिसाल था। उनका निधन 27 जुलाई 2015 को मेघालय के शिलॉंग में हुआ। डा. कलाम आज भी सभी के आदर्श हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार