फिरोजाबाद। जिले में एक अगस्त से जमीन खरीदना महंगा हो जाएगा। प्रशासन ने सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी कर ली है। माना जा रहा है कि जिले भर में प्लाट और भवन खरीदना महंगा होगा। सर्किल रेट 20 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं। इसके लिए प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। 29 जुलाई तक आपत्तियां मांगी गई हैं। आपत्ति न आने पर इसे लागू कर दिया जाएगा।
कोरोना काल के दौरान प्रशासन ने दो साल तक सर्किल रेट नहीं बढ़ाई थी। उससे पहले के दो वर्षों में भी रेट में मामूली वृद्धि हुई थी। इसलिए शासन-प्रशासन ने इस बार वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इसके लिए राजस्व और निबंधन विभाग से प्रस्ताव मांगे गए थे। अब जिले की सभी तहसीलों के प्रस्ताव बनकर तैयार हैं। बताया जा रहा है कि सर्किल रेट में पांच से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया है।
हाईवे किनारे, बाजारों और तेजी से विकसित हो रहे इलाकों में रेट 20 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी। इसी तरह नगरीय क्षेत्र के पास के गांवों में रेट 10 से 15 प्रतिशत और दूरस्थ इलाके के गांवों में पांच प्रतिशत की वृद्धि तय है। हालांकि प्रशासन ने अभी प्रस्तावित दरों पर आपत्तियां मांगी गई हैं। आपत्तियां का संज्ञान लेने के बाद ही रेट अंतिम रूप से लागू की जाएंगीं। एक अगस्त से दरें बढ़ने की संभावना के चलते एक सप्ताह से बैनामा कराने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। जो लोग अगस्त या सितंबर में बैनामा कराने का विचार कर रहे थे। वे भी जुलाई में ही बैनामा कराने के प्रयास कर रहे हैं। एडीएम अभिषेक कुमार सिंह का कहना है कि नई दरें एक अगस्त से लागू होंगी। उससे पहले आपत्तियां मांगी हैं। प्रस्तावित दरों की सूची सभी उप निबंधक कार्यालयों में रखवा दी गई हैं। जिसे कोई भी व्यक्ति देख सकता है। किसी प्रकार की आपत्ति होने पर उप निबंधक कार्यालय में 29 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार