शिकोहाबाद। जमीन की सरकारी प्रचलित सर्किल रेट को बढाये जाने के प्रस्ताव के विरोध में ब्रजेश चंद्र यादव अध्यक्ष रेवेन्यू वार एसोशियेशन की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें वकीलों ने प्रचलित सर्किल रेट को बढ़ाये जाने के प्रस्ताव पर विरोध जताया है।
राहुल यादव सीनियर एडवोकेट ने कहा ने कहा कि कोविड-19 के कारण पूरे विश्व की आर्थिक व्यवस्था चरमराई होने के साथ-साथ हमारे किसानों व आम जनता की आर्थिक स्थिति लचर है। जमीन के भाव जस के तस है। ऐसी स्थिति में मौजूदा सर्किल रेट को बढाये जाने से स्टाम्प शुल्क व निबंधन शुल्क में बढोत्तरी होने से आम जनता व किसानों पर महंगाई की मार पड़ेगी। बैठक के उपरांत सभी अधिवक्ता सब-रजिस्ट्रार कार्यालय नारेबाजी करते हुये गये और सब रजिस्ट्रार को ज्ञापन सोपकर प्रचलित सर्किल रेट को यथास्थति में रखे जाने की माँग की। इस अवसर पर ब्रजेश चंद्र यादव, कृष्ण अवतार यादव, राहुल यादव, कपिल श्रीवास्तव, हरिओम यादव, सुभाष चंद्र, योगेन्द्र उर्फ बंटी, उम्मेद बाबू, सर्वेश, आलोक श्रीवास्तव, रवीन्द्र राजपूत, पंकज वघेल, अनुज यादव, विनय, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media