फिरोजाबाद। रक्षा बंधन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए महापौर ने नगर आयुक्त संग सुहाग नगर स्थित भुजरिया विसर्जन पार्क का निरीक्षण किया।
मंगलवार को मेयर नूतन राठौर व नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने रक्षाबंधन के त्यौहार से पूर्व सुहाग नगर स्थित भुजरिया विसर्जन पार्क का निरीक्षण कर जायजा लिया। नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान अधिनस्थों को तालाब की साफ-सफाई, वृक्षारोपण करने के अलावा सौंर्दीकरण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जोनल सैनेटरी आॅफीसर दलवीर सिंह, अवर अभियंता सुभाष चक, राहुल शंखवार, आकाश गुप्ता, पुष्पेन्द्र कुमार, कौशल कुमार, राजेश राठौर, राहुल कुमार, सुशील कुमार, अरविंद यादव, दीपू यादव, संतोष यादव, जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 180