फिरोजाबाद। अखिल भारतीय स्वर्णकार जनजागृति एसोसिएशन के तत्वाधान में युवक-युवती परिचय सम्मेलन फिरोजाबाद क्लब में आयोजित किया गया। जिसमें समाज के वरिष्ठ लोगों एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कैलाश चंद वर्मा जलालपुर एवं राधा कृष्ण वर्मा ने झंडा फहरा कर किया। इसके बाद कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण के स्वरूपों में शानदार प्रस्तुती दी गई। जिससे देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ लोगों एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वहीं सदर विधायक मनीष असीजा को एसोसिएशन द्वारा मूमेंटो एवं पीत पत्रिका पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष छगन लाल वर्मा आगरा, प्रदेश अध्यक्ष डा. कृष्ण कुमार वर्मा, कार्यक्रम संयोजक अमर वर्मा जलालपुर, प्रदेश सचिव दिनेश पहलवान लाला, अमर सिंह वर्मा, कलाकार हलवाई, सौरभ वर्मा, संजय वर्मा, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजोरिया एवं समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार