♦️◾ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार पीआरओ उ0नि0 जितेन्द्र कुमार द्वारा देर रात्रि मय पुलिस टीम के जनपद फिरोजाबाद के काँवड मार्गों का भ्रमण कर रात्रि काँवड़ ड्यूटी चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान NH2 हाईवे मक्खनपुर ओवरब्रिज के सामने डीजल खत्म होने के कारण एक मैक्स पिकअप गाड़ी गलत तरीके से रोड़ के बीच खड़ी थी ।जिसे पीआरओ द्वारा अपने सहकर्मियों संग धकेलकर सड़क किनारे कराया गया तथा किसी भी सम्भावित सड़क दुर्घटना से बचने हेतु उक्त गाड़ी के ड्राइवर से गाड़ी की पार्किंग लाइट ऑन कराई गयी ।

इसी क्रम में शिकोहाबाद जसराना काँवड़ मार्ग पर जसराना बॉर्डर के पास काँवड़ मार्ग में घास-फूस का ढेर नजर आया, पीआरओ जितेन्द्र कुमार व सहकर्मियों द्वारा तत्काल घास-फूस को मार्ग से हटाया गया जिससे किसी काँवडियाँ श्रृद्धालु को मार्ग में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो और उनकी यात्रा सकुशल एवं मंगलमय बनी रहे ।

♦️◾ काँवड मार्ग भ्रमण के दौरान ही शिकोहाबाद जसराना एटा रोड़ पर सड़क किनारे एक अकेली महिला 2 छोटे बच्चों के साथ बैठी हुई थी । पीआरओ और उनकी टीम ने उनसे इस तरह अकेले बैठने का कारण पूछा और पुलिस सहायता की पेशकश की तो महिला ने बताया कि मैं शिकोहाबाद से जसराना अपने घर जा रही हूँ । शिकोहाबाद से ऑटो नही मिला तो पैदल ही चल दी थी, थकने पर सड़क किनारे बैठ गई हूँ । मेरे परिजन मोटरसाईकिल लेकर आ रहे हैं उनका इंतजार कर रही हूँ । पीआरओ और उनकी टीम ने महिला के परिजनों के आने तक वहीं महिला के पास रहकर इंतजार किया और इस दौरान महिला को किसी भी आपातकालीन स्थिति में मदद हेतु महिला हेल्प लाइन व डॉयल-112 को कॉल करने के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया । तत्तपश्चात महिला को उसके परिजनों के आने के उपरान्त सकुशल उनके गंतव्य को रवाना किया गया । महिला और उसके परिजनों द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार