देर रात्रि श्रीमान जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कांवड मार्गों पर भ्रमण कर कांवड मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल की ड्यूटियों एवं काँवडियों के लिये किये गये अन्य सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । इसी दौरान जसराना – शिकोहाबाद कांवड मार्ग पर एक प्राइवेट बस संख्या UP 83 AT 9741 चलती मिली जिसे महोदय द्वारा तत्काल रुकवाया गया एवं कांवड मार्ग पर कांवडियो की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारी वाहन ना चलने के सम्बंध में रुट डायवर्जन नियमों का पालन न करने पर विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु थाना प्रभारी शिकोहाबाद को निर्देशित किया गया, साथ ही महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों व कावँड मार्ग में ड्यूटीरत सभी अधिकारियों / कर्मचारियों / पीआरवी वाहनों को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि काँवड मार्ग पर कांवड यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा एवं लापरवाही नही होनी चाहिए । थाना प्रभारी शिकोहाबाद द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने के कारण उपरोक्त वाहन को सीज कर जुर्माना लगाया गया ।
आप सभी आमजनों से अपील है कि फिरोजाबाद पुलिस द्वारा किये गये काँवड यात्रा के दृष्टिगत काँवड मार्ग से अन्यत्र डायवर्ट किये गये रुट डायवर्जन एवं यातायात नियमों का पालन करें, किसी भी अन्य वैकल्पिक मार्ग से बचकर कावंड मार्ग पर अपना भारी वाहन न लायें,अन्यथा आपके विरुद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। फिरोजाबाद पुलिस कांवड मार्ग पर लगातार भ्रमणशील है। काँवड मार्ग को सुगम एवं सुरक्षित बनाये रखने हेतु फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद एवं कटिबद्ध है