♦️◾ शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दर को निम्न करने हेतु जनपद में चलाये जा रहे “नो हेलमेट-नो पेट्रोल” अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 26/07/2022 को जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद के विभिन्न पेट्रोल पम्पों का निरीक्षण किया गया एवं आमजन को हेलमेट का उपयोग करने के प्रति जागरुक किया गया ।
♦️◾ जनपद में पेट्रोल पम्प एसोशिएसन के सहयोग से दिनांक 06/07/2022 से नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोगो को हेलमेट पहनने हेतु जागरुक किया जा रहा है । अभियान के अन्तर्गत अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट पहनने की वजह से अब तक कुल 13 लोगो की जान बची है । महोदय द्वारा ना सिर्फ दो पहिया वाहन चालकों को अपितु पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट हेलमेट लगाने हेतु जागरुक किया गया ।
♦️◾ एसएसपी महोदय द्वारा सभी आमजनों से अपील की गयी है कि आपका जीवन अमूल्य है, घर पर आपका परिवार आपका इन्तजार कर रहा है । सभी आमजन हेलमेट जरुर पहनने क्योकि आपके द्वारा पहना गया हेलमेट आपके जीवन और मृत्यु के बीच का अन्तर बन सकता है । अतः सभी यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें एवं अपने रिश्तेदारों पर पडोसियों को हैलमेट लगाने के प्रति जागरूक करें । पुलिस के डर से नहीं अपनी स्वंय की सुरक्षा हेतु हैलमेट लगाएँ और एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएँ।
♦️◾ समस्त थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी द्वारा अभियान के अन्तर्गत अपने-2 थाना क्षेत्रान्तर्गत खासकर दुपहिया वाहनों पर हैलमेट लगाकर न चलने वालों के विरूद्ध प्रभावी विधिक कार्यवाही की जा रही है ।