कभी हिंदू तो कभी मुसलमान, कभी चालीसा तो कभी कुरान, थम नहीं रहा ये धार्मिक बवाल। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि बीते यूपी के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के उर्दू शिक्षक ने अपने सहयोगी के सोशल मीडिया पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।

जिसके चलते बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। टिप्पणी पिछले महिने की गई थी। शिक्षक का नाम मोहम्मद अहमद है।

दरअसल अलीगढ़ में एक हिंदू अधिकारी के माथे पर तिलक लगाया और एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। जिसपर साथी शिक्षक मोहम्मद अहमद ने आपत्तिजनक टिप्पणी और आलोचना की। ये तस्वीर वायरल हो गई जिसको लेकर बवाल हो गया। फोटो पोस्ट करने वाली शिक्षिका का नाम ताहिरा परवीन है।

वहीं बीएसए सत्येंद्र कुमार ढाका ने बताया कि इस मामले की जांच की गई और उसके बाद ही शिक्षक को निलंबित करने का निर्णय लिया गया।

परवीन ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि उसने शिक्षकों के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर अपनी तस्वीर साझा की थी।

समूह के सदस्यों में से एक, अहमद ने इस पर आपत्ति जताई और खुशी के साथ हिंदू धर्म का पालन करने के लिए उसका उपहास किया।

परवीन ने कहा, चूंकि मैं वहां अकेली महिला शिक्षिका थी, इसलिए मुझे नए खंड शिक्षा अधिकारी सतीश चंद्र मिश्रा के माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत करने के लिए कहा गया। इसमें कुछ भी गलत नहीं था।

इसके बाद उनके खिलाफ नकारात्मक टिप्पणियों की एक श्रृंखला शुरू हुई।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार