फिरोजाबाद। दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने के संबंध में सोमवार को विकास भवन मे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मेें जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने दिव्यागजनों को यूडीआईडी कार्ड बनबाने एवं दिव्यागजनों को कार्ड के विषय में अधिक से अधिक जागरूक करने के निर्देश दिये।
जिला दिव्यांजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र यूडीआईडी कार्ड पूरे भारत में मान्य है। जिसके लिये दिव्यांगजनों को जन सुविधा केन्द्र एवं लोकवाणी केन्द्र से विभाग के द्वारा जारी की गई बेबसाइट पर आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र को आॅनलाइन कराकर हाईकापी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर जमा करानी होगी। किसी भी जानकारी के लिये दिव्यांगजन जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यलय विकास भवन पर संपर्क कर सकते है। इस दौरान उप मुख्य चिकित्साधिकारी नितिन जग्गी, विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ, नीतेश अग्रवाल, कल्पना राजौरिया, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।