सिरसागंज। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में जल संरक्षण विषय पर छात्राओं ने स्लोगन प्रदर्शित किए।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि छात्राओं द्वारा लिखित स्लोगन व्यक्तियों को जागरूक करने के लिए ज्ञानवर्धक हैं। उन्होंने बताया कि जल संरक्षण वर्तमान परिस्थितियों में अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान में जल को संरक्षित नहीं किया गया तो भविष्य में जल की समस्या अत्यंत भयावह होगी। छात्रा फिरदोस ने अपने स्लोगन में बताया कि भविष्य को है अगर उज्ज्वल बनाना, तो जल को अवश्य बचाना, कृतिका जैन ने बताया कि जल संकट को दूर भगाओ, व्यर्थ में पानी ना बहाओ, रियांशी ने बताया कि अनमोल है हर एक बूँद जल की, इसे बचाएं ये जरूरत है कल की, मैथली जैन ने बताया कि आओ सँवारे अपना कल, मिलकर सुरक्षित करें भूजल एवं प्राची कुशवाह ने बताया कि जल है पृथ्वी के लिए अनमोल रत्न, इसके बगैर कुछ नहीं कर सकते यत्न। छात्राओं ने स्लोगन के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया।