फ़िरोज़ाबाद-भारतीय जनता पार्टी जिला व महानगर द्वारा आयोजित मोदी@2 सुशासन के 20 साल कार्यक्रम का आयोजन फ़िरोज़ाबाद क्लब में किया गया, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का आगमन हुआ, इस दौरान नगर विधायक, टूण्डला विधायक की भी प्रमुखता से मौजूदग़ी रही। मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने बताया कि अखिलेश यादव ने ओमप्रकाश राजभर और शिव कुमार सिंह को तलाक दे दिया, इन दोनों का कहना है तलाक स्वीकार कर लिया, इन दलों से हमारा कोई संबंध नहीं है हम अपने दल के विषय में सोचते हैं। 26 जुलाई को कारगिल दिवस को लेकर कहा कि कारगिल में जिस तरह से भारत ने कठिन परिंस्थतियों में जिस तरह से लडाई को लडा, ऐसे सभी वीर जवानों को जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी है उनको नमन करता हूं। कांग्रेस प्रवक्ता ने स्मृति ईरानी की 18 वर्षीय बेटी पर जो आरोप लगाया है पर कहा उन लोगों पर कोई मुद्दे नहीं है, 18 वर्ष की बच्ची है उसके विषय में कुछ कहने से सोचना चाहिये, हमारे देश की संस्कृति नहीं हैं। द्रोपदी मुर्मू जी को
राष्ट्रपति की शपथ लेने पर कहा चाहें द्रोपदी मुर्मू हों या रामनाथ कोविंद जी भारतीय जनता पार्टी का हमेशा से ध्येय रहा है कि निर्बल कमजोर
वर्ग के लोग जिनमें योग्यता उन लोगों को आगे लाया जाये। जिससे उनका लाभ निश्चित रूप से उक्त जनजाति के अलावा इस देश को भी मिलेगा। इस दौरान मंच पर विराजमान अतिथिगणों द्वारा मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताया गया। भाजपा के महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।