डीएम एसएसपी द्वारा सोमवार को कावंड यात्रा मार्गों पर कावंडियों पर पुष्प वर्षा व हाथ में तिरंगा भंेट कर जोरदार स्वागत किया गया।
स्वागत से गदगद कांवडियों ने बम-बम भोले के लगाए नारे।
कावंड यात्रा मार्ग पर विद्युत लाइनों व पोलस् में वर्षा व जलभराव के कारण करंट की स्थिति न उपत्पन्न होने पाए-डी0एम0

सावन के दूसरे सोमवार पर कावड़ियों का निकलना जारी है इसी श्रृंखला में सोमवार को जिला प्रशासन के तरफ से जिलाधिकारी रवि रंजन तथा एसएसपी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ शिकोहाबाद की एटा चौराहे पर लगाए गए कैंप में पहुंचकर वहां से निकलने वाले कांवरियों का पुष्प वर्षा कर व तिरंगा भेंट कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन कांवड़ियों की व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है, विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीम को लगाया गया है जिससे किसी को कोई परेशानी नही हो वही कावड़ यात्रा के रूट पर भारी वाहनों का प्रतिबंधित किया गया है।
जिलाधिकारी रवि रंजन तथा एसएसपी आशीष तिवारी ने एसपी ग्रामीण डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह, शिकोहाबाद एसडीएम शिवध्यान पांडे, क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार तथा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के साथ एटा चौराहे पर लगाए गए शिविर में पहुंचकर जसराना की तरफ से बटेश्वर जाने वाले शिव भक्त व कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर तथा तिरंगा झंडा देकर उनका अभूतपूर्व स्वागत किया। इस दौरान स्वागत से गदगद कावडियों के अंदर खुशी देखते ही बन रही थी। इसके अलावा प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही एंबुलेंस तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी कावंड यात्रा मार्ग के कई स्थानों पर खड़ा किया गया है, जिससे कावड़ यात्रा के दौरान किसी को कोई परेशानी का सामना नही करना पड़े। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों को सड़कों की मरम्मत, सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था करने आदि सहुलियतों के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कावंड यात्रा के दृष्टिगत विद्युत के झूलते व कमजोर, क्षतिग्रसित तारों व पोल का निरीक्षण कर उन्हे सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विद्युत के अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि कांवड यात्रा मार्ग पर लगे विद्युत पोल में वर्षा व जल भराव के कारण पोलस् में करंट नही आना चाहिए इसका निरीक्षण भलि-भांति कर लें। इसके साथ उन्होने कांवडियों की सुरक्षा व्यवस्था व सकुशल कावंड यात्रा सम्पन्न कराने के लिए एआरटीओं को भी निर्देश दिए है कि कावंड यात्रा मार्ग पर यातायात नियमांे का पालन कराते हुए ही वाहनों का संचालन होना पाया जाए। इस दौरान उद्योगपति राजीव अग्रवाल, समाजसेवी रोटी बैंक के संयोजक राजीव गुप्ता, संजीव अग्रवाल, कुक्कू अग्रवाल आदि भी मौजूद थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार