एसओजी एवं थाना उत्तर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में 15000 रुपये के इनामियाँ लूटेरे अभियुक्त आशीष को पुलिस मुठभेड में अवैध असलाह बरामदगी सहित किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद, क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में लूट/चोरी के अभियुक्तगण के अनावरण व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कड़ी मेहनत लगनशीलता एवं पतारसी सुरागरसी से मु0अ0सं0 246/22 धारा 394/411 भादवि में प्रकाश मे आये अभियुक्त आशीष जाटव पुत्र सतीश जाटव नि0 बरामई थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद बताया को अवैध असलाह के साथ पुलिस मुठभेड मे दिनांक 24.07.2022 को गिरफ्तार किया गया ।
अपराध का संक्षिप्त विवरण-
अभियुक्त आशीष जाटव पुत्र सतीश जाटव नि0 बरामई थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद द्वारा अपने सह अभियुक्त 1. अनुराग उर्फ अन्नु पुत्र वेदप्रकाश निवासी महावीर नगर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद 2. आदेश पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला टूण्डली थाना टूण्डला वर्तमान निवासी ग्राम कपावली थाना नारखी 3. जयप्रताप उर्फ मिवू पुत्र स्व0 विजय सिंह नि0 टूण्डला हाल निवासी गांव कपावली थाना नारखी फिरोजाबाद के साथ मिलकर सुनार को गोली मारकर बैग छीन कर 20000 रूपये नगद व 30000 रूपये के सोने चाँदी के जेवरात की लूट की घटना को कारित किया था ।

घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 13.04.2022 को वादी श्री राजू वर्मा पुत्र जगदीश वर्मा नि0 तिलक नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद की लिखित तहरीर पर वादी के जीजा से अज्ञात मो0सा0 सवार व्यक्तियों द्वारा वादी के जीजा को गोली मारकर बैग छीन कर 20000 रूपये नगद व 30000 रूपये के सोने चाँदी के जेवरात लूट ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 246/22 धारा 394 भादवि पंजीकृत कराया गया था जिसमे प्रकाश मे आये अभियुक्त आशीष जाटव पुत्र सतीश जाटव नि0 बरामई थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद को मुखबिर खास की सूचना पर थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा,एसओजी टीम प्रभारी निरीक्षक श्री रवि त्यागी व सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 श्री

नितिन त्यागी द्वारा अन्य पुलिस बल की मदद से पुलिस मुठभेड मे बैदी की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया बरामद माल व नाजायज असलाह के आधार पर विधिक कार्यवाही की गयी है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1. आशीष जाटव पुत्र सतीश जाटव नि0 बरामई थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त आशीष जाटव-
1. मु0अ0सं0 28/21 धारा 363/366 भादवि0 थाना मतसैना फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 246/22 धारा 394/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 562/22 धारा 307 भादवि0 पु0मु0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 563/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 104/22 धारा 379 भादवि0 थाना फ्रेन्ड कालोनी इटावा ।

बरामदगी –
1. एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर ।
2. 2600 रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 246/22 ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. निरीक्षक श्री रवी त्यागी प्रभारी एस.ओ.जी टीम, फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री नितिन त्यागी सर्विलांस सैल प्रभारी ।
4. उ0नि0 गौरव शर्मा थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
5. मुख्य आरक्षी 181 प्रशान्त कुमार सर्विलांस फिरोजाबाद ।
6. कानि0 639 पुष्पेन्द्र सिंह थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
7. कानि0 895 चतुर्भुज बघेल थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
8. आरक्षी 101 राम अवतार सिंह एसओजी टीम फिरोजाबाद ।
9. आरक्षी 298 दिलीप कुमार एसओजी टीम फिरोजाबाद ।
10. आरक्षी 59 प्रेम कुमार एसओजी टीम फिरोजाबाद ।
11. आरक्षी 932 योगेश कुमार एसओजी टीम फिरोजाबाद ।
12. का0 118 रघुराज सिंह सर्विलांस फिरोजाबाद ।
13. का0 870 देवेन्द्र कुमार सर्विलांस फिरोजाबाद ।
14. का0 887 उग्रसेन सिंह सर्विलांस फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार