फिराजाबाद। रविवार का जेल परिसर के बाहर बनी हुई चैकी का कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति द्वारा उदघाटन गया। इस दौरान कारागार मंत्री ने जेल परिसर का निरीक्षण कर बंदियों से बात भी की। डीआईजी कारागार वीके सिंह ने शॉल उड़ाकर उनका स्वागत किया।
कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने चैकी का उदघाटन करते हुए कहा कि इससे जेल की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। जेल में जाकर उन्होंने महिला बंदियों से संवाद कर उनका हाल चाल जाना। बंदियों के बच्चों के लिए संचालित आंगनबाड़ी केंद्र को जाकर बच्चों को टॉफियां बांटी और उनकी कविता सुनी। महिलाओं के लिए चल रहे सिलाई कढ़ाई केंद्र का फीता कांटकर उदघाटन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इनके द्वारा बनाए जा रहे थैलों को बाहर बिकवाने की व्यवस्था करें। कारागार के बहुउद्देश्शीय हॉल में बंदियों के साथ सीधा संबाद करते हुय बताया कि किस तरह से सरकार द्वारा जेल में सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। युवा कैदियों से बातचीत करते हुए कहा कि जब माता-पिता का हाथ बंटाने का वक्त है तो आप अपनी संगत से जेल में हैं, इसमें सुधार करें, बाहर जाकर सही मार्ग पर चलें। उन्होने कहा कि छुटपुट मामलों में बंद प्रदेश में 2800 बंदियों को सरकार ने छोड़ कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का संदेश दिया है। उन्होने जेल प्रशासन को भी सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी कैदी के साथ में कोई अमानवीय व्यवहार नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा संज्ञान में आता है तो जेल के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। नगर विधायक मनीष असीजा ने सरकार द्वारा बंदियों के हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। डीएम रवि रंजन ने बंदियों के सुधार के लिए चलने वाली योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान एसएसपी आशीष तिवारी, जेल अधीक्षक व जेलर आनंद उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh