फिरोजाबाद। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के प्रकल्प राष्ट्रीय रक्तदान के अंतर्गत माथुर वैश्य मण्डलीय परिषद द्वारा जनपद में 14 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 371 यूनिट रक्तदान हुआ।
रविवार को शिव पैलेश चंद्रवार गेट पर आयोजित 6 वां रक्तदान शिविर का शुभारम्भ सदर विधायक मनीष असीजा ने फीता काटकर किया। शिव पेलेस में आयोजित रक्तदान शिविर में 32 रक्तदाताओं ने ब्लड डोनेट किया। वहीं समिति द्वारा सदर विधायक मनीष असीजा को भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। संगठन के मण्डलाध्यक्ष मुकेश कुमार गाजीपुर, मण्डल मंत्री विजय कुमार टाइगर ने बताया कि आज शिविर में लगभग 371 यूनिट रक्तदान हुआ हैं। वहीं टूण्डला में 34, माथुर वैश्य हास्पीटल में 26, सरकारी हास्पीटल में 10, सिरसागंज में 20, खेरगढ़ में 29, शिकोहाबाद में 47, शिव पेलेस में 32, लक्ष्मी ब्लड बैंक में 35, मक्खनपुर में 17 प्राइवेट ट्रामा सेन्टर में 14, फिरोजाबाद क्लब में 64, ग्लोबल ब्लड बैंक में 43 यूनिट रक्तदान हुआ है। इस दौरान सत्यबीर गुप्ता, देश दीपक राजा, प्राचीर सेठ, पंकज गुप्ता, अमित गुप्ता, अमन गिन्दोलिया, ललित गुप्ता, लोकेश गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, मंडल प्रभारी मनोज गुप्ता, सहप्रभारी सचिन गुप्ता, मुकेश गुप्ता मामा, दीपक गुप्ता कालू, शिवम गुप्ता, मनीष अलंकार, पीयूष गुप्ता, अंकित गुप्ता, श्याम गुप्ता, पवन गुप्ता, अनूप गुप्ता, अनूप गुप्ता, कुलभूषण गुप्ता, गौरव गुप्ता, निशा आशीष गुप्ता, शारदा सरजू, अतुल गुप्ता, महेन्द्र भोले, रामकुमार गुप्ता, अंशुल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सोनू गुप्ता, अर्चिता गुप्ता, अंकित गुप्ता, अमन प्रकाश, आशू, पारस, प्रयाग, अमित आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार