फिरोजाबाद। रविवार शाम पांच बजे कैबिनेट मंत्री ने सुभाष तिराहे पर 31 करोड़ रूपयें की लागत की स्मार्ट रोड का शिलान्यास किया। इस दौरान मेयर व सदर विधायक ने भाजपा नेता व पार्षदों के साथ भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ कराया।
रविवार को पर्यटन मंत्री ठा. जयवीर सिंह का काफिला सुभाष तिराहे पर पहुंचा, तो मेयर नूतन राठौर व नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद मंत्रोचार के साथ मेयर, सदर विधायक ने पार्षदों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हवन पूजन कर कार्य का शुभारंभ कराया। पर्यटन मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने कहा मेयर, सदर विधायक, जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर आपसी तालमेल व सामंजस्य होने से स्मार्ट सिटी में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। मेयर नूतन राठौर ने कहा कि सुभाष तिराहे से स्टेशन रोड तिकोनियां तक 1.700 किमी लंबा स्मार्ट रोड बनाया जाएगा। इस मार्ग पर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्कूल, कालेज व औद्योगिक प्रतिष्ठान हैं। मुख्य मार्ग पर यातायात का अधिक दबाव के चलते अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। स्मार्ट रोड बनने के बाद लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। सदर विधायक मनीष असीजा ने कैबिनेट मंत्री आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, बिजली विभाग के सहयोग से कार्य कराये जायेंगे। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा सुभाष बाजार, नगर निगम मार्केट का बंद कराया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष वृंदावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, विभाग प्रचारक प्रमोद, सत्यवीर गुप्ता, सुनील शर्मा, पार्षद विजय शर्मा, मोहित अग्रवाल, सुनील मिश्रा, पूनम शर्मा, नामित पार्षद आनंद आनंद, आशीष यादव, प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, गेंदालाल राठौर, मनोज ताऊ आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh