फिरोजाबद। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सावन माह में जनपद से निकलने वाली कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत रखते हुए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कावड़ियो के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में रिजर्व पुलिस लाइन में समस्त ट्रान्सपोर्टरों एवं रोड़वेज के अधिकारी कर्मचारीगणों संग गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें सभी वाहन संचालकों को कांवड़ रूट पर पुलिस द्वारा बताये गये दिशा-निर्देशों का पालन करने तथा यातायात पुलिस द्वारा जनपद में किये गये रूट डायवर्जन को ध्यान में रखते हुए अपने वाहनों को निर्धारित गति सीमा में चलाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।
गोष्ठी के दौरान द्वारा सभी प्राइवेट एवं सरकारी वाहन मालिकों को अपने-अपने वाहन चालकों एवं परिचालको से समन्वय स्थापित करते हुए अवगत कराने हेतु बताया गया कि कोई भी वाहन चालक शराब के नशे में गाड़ी न चलाये तथा यातायात के नियमों का पूर्णतः पालन करे। साथ ही अपने वाहन की स्पीड़ को निर्देशानुसार नियंत्रण में रखें तथा रात्रि में वाहन चलाते समय विशेष ध्यान रखें। सभी ट्रान्सपोर्टरों और बस संचालकों को निर्देशिक किया गया कि अच्छे प्रशिक्षिक चालको द्वारा ही निर्धारित मार्ग पर वाहन चलाये जाये। इस दौरान जनपद के एआरटीओ, एआरएम, प्राईवेट बस संचालक, ट्रान्सपोर्टर एवं पुलिस एवं प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।