पुलिस कांस्टेबल की दरियादिली आई सामने जिला अधिकारी की ऑफिस शिकायत लेकर आए वृद्ध महिला को गोदी में उठाकर जिला अधिकारी ऑफिस तक ले गया पुलिस कांस्टेबल।वृद्ध महिला सीढ़ियां चढ़ने में थी असमर्थ वीडियो आया सामने।
भले ही लोग पुलिस पर कई बार कई घटनाओं को लेकर सवाल उठा चुके हैं लेकिन कभी-कभी पुलिस की दरियादिली भी सामने आती है दरअसल मामला फिरोजाबाद के जिला अधिकारी ऑफिस के बाहर का है जहां एक वृद्ध महिला अपनी किसी शिकायत को लेकर जिला अधिकारी ऑफिस के बाहर पहुंच तो गई।
About Author
Post Views: 222