👉कांवड यात्रा मार्गों पर पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा सीसीटीवी की मदद से रखी जा रही है सतर्क दृष्टि ।
👉कांवड यात्रा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु पुलिस व प्रशासन है पुरी तरह है मुस्तैद ।

आज दिनाँक 24-07-2022 को श्रीमान जिलाधिकारी एवं एसएसपी महोदय फिरोजाबाद द्वारा कांवड यात्रा के दृष्टिगत जनपद से निकलने वाले सभी कांवड मार्गों पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा की जा रही सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया । वर्तमान में कांवड़ यात्रा की वजह से रोड़ पर वाहनों एवं कावड़ियों का आवागमन काफी रहता है जिसके दृष्टिगत कांवड मार्ग का निरीक्षण किया गया एवं महोदय द्वारा जनपद में जगह-जगह स्थापित किये गये पुलिस बैरियर और पुलिस सहायता केन्द्र का निरीक्षण किया गया साथ ही किसी भी आपात स्थिति में एम्बुलेंस तैयार रखने सम्बंधित को अवगत कराया गया एवं जागरुकता एवं सुरक्षा हेतु लगवाये गये फ्लैक्स एवं सीसीटीवी कैमरों की उचित व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा कांवड़ मार्ग पर लगे समस्त पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण को मार्ग से आने-जाने वाले वाहनों एवं कांवड़ियों को यातायात नियमों का पालन करवाने एवं अपनी निर्धारित पट्टी पर ही चलने के लिये जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया । जिससे किसी भी प्रकार की सम्भावित दुर्घटना से बचा जा सके एवं सभी अपने-अपने गन्तव्य को सकुशल पहुँच सके । वाहन चालकों को कांव़ड़ मार्ग पर कम स्पीड़ एवं सावधानी पूर्वक वाहन चलाने हेतु पुलिस बल द्वारा लगातार निर्देशित किया जा रहा है । फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन जनपद में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार