फ़िरोज़ाबाद में सट्टा कारोबारियों को पुलिस का बिल्कुल खोफ नही है,खुलेआम काउंटर सजा कर लिखा जा रहा है 1 नंबर से 100 नंबर पर रुपयों का सट्टा, दरअशल कई बार सट्टे बाजो पर पुलिस ने कार्यवाही की लेकिन स्थिति वन्ही की वन्ही है थाना दक्षिण की रेलवे चौकी क्षेत्र के मोहल्ला कोटला में खाली मैदान के समीप बने खण्डर के अंदर बने कमरे में, सट्टेबाज इतने बेखोफ होकर सट्टा लिख रहे है की जैसे यह कोई लीगल व्यापार या कोई लीगल ऑफिस चला रहे है,आप देख सकते है ईन वीडियो को की किस तरह है सट्टा माफिया हाथों में कलम लेकर डायरी पर सट्टे के नंबर लिख रहे है और लोग वहां नंबर लिखवाने बराबर आ रहे है,इस सट्टे के कारोबार को चलाने वाले का नाम अकरम बताया जा रहा,लेकिन इस सट्टे के कारोबार के पीछे खाली अकरम नाम का व्यक्ति नही क्योंकि यह सट्टा कारोबार कई थानों क्षेत्रो में इस समय चल रहा है,जिनकी वायरल वीडियो पहले भी आ चुकी है तो आप समझ सकते है कि इस फ़िरोज़ाबाद शहर में कोई ऐसा सट्टा माफिया भी है जो खुद सामने न आकर जगह जगह अपना ये गोरखधन्धा चला रहा है,लेकिन सवाल यह उठता है कि अब तक पुलिस की उस पर नजर क्यों नही पड़ी ओर इस गोरखधंधे पर पुलिस ने आज तक क्यों लगाम नही लगाई।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार