उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार कल रविवार को 10 से 1 बजे तक सिरसागंज कैंप कार्यालय पर जन समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिसमें जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद द्वारा नामित नोडल अधिकारी उक्त जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके उपरांत वह 2 बजे प्रस्थान कर 2.30 बजे परिक्षत खेड़ा पाढ़म थाना जसराना में परीक्षत नगरी पाढ़म में पौराणिक स्थल में नवनिर्मित हॉल का उद्घाटन करेंगे। 3 बजे प्रस्थान कर 3.30 बजे आर0के0 लॉ कॉलेज चमेली बाग आगरा रोड फिरोजाबाद, कॉलेज के प्रथम दीक्षांत समारोह में मंत्री जी मुख्य अतिथि होंगे। 4 बजे प्रस्थान कर 4.15 बजे जैन मंदिर सुभाष चौराहा में राज्य सम्राट सिटी के अंतर्गत स्वीकृत स्मार्ट रोड जैन मंदिर से लेकर रेलवे स्टेशन होते हुए तिकोनिया तक का शिलान्यास मंत्री जी करेंगे। 4.45 बजे प्रस्थान कर 5.15 बजे निज निवास सिरसागंज पर आगमन करेंगे रात्रि विश्राम के बाद 25 जुलाई को 9 बजे निज निवास से प्रस्थान कर वाया कटफोरी कट आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से 12 बजे लखनऊ पहुचंेगे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार