प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में हुई महिला मरीज की इलाज के दौरान हुई मौत

थाना उत्तर क्षेत्र प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर का बताया गया मामला

परिजनों का आरोप रात में महंगा इंजेक्शन चुराते समय देखने पर विरोध करने पर सुबह देख लेने की दी गई थी धमकी

बताया सुबह हो गई मौत, धमकी देने वाला साथ के लोगो ने भगाया

मौके पर पहुँची थाना पुलिस, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

फ़िरोज़ाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही और उनकी दवा से महंगा इंजेक्शन चुरा लेने पर देख लेने के दौरान सुबह देख लेने की धमकी देने का आरोप लगाया, फिलहाल थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई और परिजन जिसने धमकी दी उसे बुलाने की जिद पर अड़े थे। बताते चलें थाना दक्षिण क्षेत्र करबला निवासी शोभाराम राठौर पत्नी रामवरन राठौर को तबियत खराब होने पर प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में 20 जुलाई की शाम को भर्ती कराया गया था, जहां इसी रात को जो दवाइयां मंगाई थी परिजन ले आये थे उसे लगाने के बहाने यहां के स्टाफ ने आरोप है उसमें महंगा इंजेक्शन चुराने की कोशिश की, जिसे देख लेने पर परिजनों में बेटे ने विरोध किय्या तो उसे बाहर निकाल दिया, अगले दिन रात में फ़िर दवा आई जिस पर फ़िर कहा आप बाहर जाओ उससे विवाद हुआ आरोप था उसने रात में धमकी दी सुबह देख लेंगे उसके बाद सुबह उनके मरीज की मौत हो गई, परिजनों में मरीज की मौत के बाद आक्रोश छा गया, मौके पर थाना पुलिस भी पहुँच गई, फ़िलहाल पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी ली और परीजनो ने पुलिस को तहरीर दी परिजनों ने बताया स्टाफ ने उस युवक को भगा दिया ।शव को पोस्टमार्टम ग्रह में भिजवाया गया

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh