वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना एका पुलिस टीम द्वारा डबल मर्डर के हत्यारे अभियुक्त आशू को गिरफ्तार कर आलाकत्ल की बरामदगी की गयी ।

थाना एका पर वादी श्री हरी सिंह पुत्र खुमानी निवासी निनावली थाना एका जिला फिरोजाबाद के द्वारा खुद की पुत्री शिवानी व पुत्र वधू सुनीता की चाकू से गला रेत कर हत्या कर देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 211/22 धारा 302 भादवि0 दिनांक 21.07.2022 को अभि0गण आशू आदि 03 नफर के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल पर्यवेक्षण में अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु दबिशें देते हुए मुख्य आरोपी आशू पुत्र चन्द्रपाल बाल्मीकि निवासी तवाब खां टन्की का मौहल्ला कस्बा व थाना अवागढ जिला एटा को दिनांक 21.07.2022 को ही उसकी मोटरसाइकिल नं0 UP82AJ7986 के साथ गिरफ्तार किया गया है । बाद पूछताछ अभि0 की निशादेही से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू व अभि0 के द्वारा घटना के समय पहने कपडों को बरामद किया गया है । बरामदगी के आधार पर अभि0 के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
आशू पुत्र चन्द्रपाल बाल्मीकि निवासी तवाब खां टन्की का मौहल्ला कस्बा व थाना अवागढ जिला एटा ।

आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 211/22 धारा 302 भादवि0 थाना एका जिला फिरोजाबाद बनाम आशू ।
2. मु0अ0सं0 213/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना एका जिला फिरोजाबाद बनाम आशू ।

बरामदगी –
1.एक अदद चाकू (आलाकत्ल) ।
2.अभियुक्त के द्वारा घटना के समय पहने कपडे ।
3.अभियुक्त की मोटरसाइकिल नं0 UP82AJ7986 HF DELUX ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 श्री संजीव कुमार दुबे 2.व0उ0नि0 श्री राजीव कुमार चित्रांश
3.उ0नि0 श्री वीरेन्द्र सिंह धामा 4.का0 581 इस्तिकार अहमद
5.का0 1388 ब्रजमोहन 6.म0का0 1194 रुचि

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh