फिरोजाबाद। अतिक्रमण पर बाबा का बुल्डोजर गरजा। लंबे समय से हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया गया। प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को सामान निकालने तक का मौका नहीं दिया। भाजपा नेताओं के हस्तक्षेप के बाद लोगों को एक सप्ताह की मोहलत दे दी गई।
दरअसल, पूरा मामला थाना लाइनपार के लेबर कॉलोनी का है। जहां लंबे अरसे से श्रम विभाग की भूमि पर लोग मकान बनाकर रह रहे थे। विभाग के मुताबिक कई बार नोटिस देने के बाद भी लोग जगह खाली नहीं कर रहे थे। नोटिस देने के बाद गुरुवार को श्रम विभाग के एएलसी, एसडीएम सदर पुलिस फोर्स के साथ बुल्डोजर लेकर पहुंच गए। श्रम विभाग की टीम ने बुल्डोजर लगाकर भवनों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। इसे लेकर विरोध शुरू हो गया। बावजूद इसके बुल्डोजर से जब भवन गिरने लगे तो विरोध को देखते हुए भाजपा नेता भी मौके पर पहुंच गए। भवनों में रह रहे लोगों का कहना है कि श्रम विभाग की टीम ने उन्हें सामान निकालने तक का मौका नहीं दिया। भाजपा नेताओं के हस्तक्षेप के बाद श्रम विभाग की टीम ने सभी को एक सप्ताह का समय दिया है। जिससे वह अपना सामान निकाल सकें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh