फिरोजाबाद। मोहर्रम कमेटी द्वारा आने वाले मोहर्रम पर पेयजल, बिजली व्यवस्था दुरूस्त रखने एवं जलूस के मार्ग को सही कराये जाने को मांग को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा है।
गुरूवार को मोहर्रम कमेटी पदाधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उन्हे एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होने जिलाधिकारी को अवगत काराया कि आने वाले मोहर्रम के दौरान शहर की पेयजल एवं जलूस मार्ग में बिजली के झूलते हुये तारों को सही कराये जाने एवं जलूस मार्ग की खराब पडी हुई सड़को का सही कराने की मांग की। इस दौरान जिला मोहर्रम कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष मोहसिन मियां, सूफी गुलाम समदानी, वकील मियां, हाजी गुलाम साबिर, शाह आलम, सज्जाद मियां आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 214