फिरोजाबाद। केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 के प्रावधानों के अंतर्गत जनपद स्तर पर जिला सड़क सुरक्षा व विद्यालय परिवहन सुरक्षा एवं गुड सेमिरिटीयन अप्रैजल समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में प्रमुख बिन्दु सार्वजनिक सेवायानों से हुई दुर्घटना में घायल हुये व्यक्तियों को तत्काल ‘‘गोल्डन आवर्स में‘‘ चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी ने एआटीओ व मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वह इसके लिए लोगों में जागरूकता लाए।
जिलाधिकारी रवि रंजन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हाइवे के किनारंें बने कोई भी अस्पताल संचालक किसी भी स्थिति मेें दुर्घटना से घायलों को अस्पताल में इलाज करने में मना नहीं कर सकते है। यदि ऐसा किसी अस्पताल ने किया तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सूचना देने वाले “गुड सेमेरिटन“ की पहचान कर उनको पुरस्कृत करने हेतु निर्देशित किया। इसके लिए अस्पतालों से रिपोर्ट भेजी जाए, ताकि ऐसे लोगों को पुरूस्कार की धनराशि दी जा सकें। डीएम ने जनपद में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना पर गहरी चिंता जताते हुए एआरटीओ व एनएचआई के अधिकारियांें को निर्देश दिए कि जिला प्रशासन ने जनपद में 28 ब्लैक स्पाॅट चिन्हित किए थे। जिसमें से 14 पर काम हुआ लेकिन अब भी 7 ब्लैक स्पाॅट पर काम होने की आवश्यकता है।
उन्होने एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 दिन में 07 ब्लैक स्पाॅट पर काम कर उन्हे समाप्त करें। साथ ही उन्होने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि ओवर ब्रिज के डलान पर सर्विस रोड को जाने वालेे वैद्य कट के अतिरिक्त एक और अवैध कट बने हुए है जिन्हे तत्काल बंद किया जाए। शहरी क्षेत्रों में जाम की समस्या हेतु यातायात, पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त व्यस्तम चैराहों, मार्गों पर अपने कर्मचारियों की तैनाती कर शहर में जाम की समस्या से निजात दिलायी जाये और शहर में बड़ी संख्या मंे ई-रिक्शा अवैध रूप से दौडाए जा रहें है, इसका भी पंजीयन किया जाए।
उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक व बेेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के सभी स्कूल संचालकों के साथ बैठक कर स्पष्ट रूप से हिदायत दें कि अब रोड़ पर अनफिट स्कूल बस पाए जाने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। बैठक के दौरान डीएम-एसएसपी एवं एआरटीओ ने हरी झंडी दिखाकर सहायक सम्भागीय परिवहन विभाग की एकमुश्त समाधान योजना के प्रचार वाहन को रवाना किया। समिति की बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, एआरटीओ राजेश कर्दम, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज सागर, क्षेत्राधिकारी यातायात, जिला विद्यालय निरीक्षक व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
मास्क बनाओं प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
फिरोजाबद। जन शिक्षण संस्थान के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के तहत गुरूवर को टापा पैठ जलेसर रोड एवं संस्थान के अन्य सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर सजावटी मास्क बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अच्छे मास्क बनाने वाले प्रतियोगी को पुरस्क्रत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ समाजसेवी कल्पना राजौरिया एवं संस्थान के निर्देशक सुमित शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जलित कर किया। कल्पना राजौरिया ने सभी को मास्क के प्रति जागरूक करते हुये कहा कि कोविड जैसी बीमारी से बचाव के लिये हमे मास्क का प्रयोग करना बहुत जरूरी है। संस्थान के निदेशक सुमित शर्मा ने कहा कि कोरोना बीमारी वापस लौट कर आ रही है। इसलिये हमें अपनी एवं दूसरों की सुरक्षा के लिये मास्क का प्रयोग करना चाहिये। उन्होनें बताया कि प्रतियागिता में प्रशिक्षिणार्थियों के द्वारा लगभग एक हजार मास्क बनाये गये है। सबसे अच्छे मास्क बनाने बाले प्रतिभागी को संस्था के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रवेन्द्र सिंह, अनु सिंह, अमित मिश्रा, दिव्या सिंह, स्वीटी, नीतु सिंह, रूबी, सविता, जितेन्द्र आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media