गलत गतिविधियों पर नजर रखने को अटल पार्क में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

नगर आयुक्त व महापौर ने निरीक्षण के दौरान सफाई को लेकर दिये कई निर्देश

बताया मिल रही शिकायतों को लेकर किया गया निरीक्षण

फिरोजाबाद-नगर निगम आयुक्त व महापौर नूतन राठौर ने अटल पार्क में आकर निरीक्षण किया, और यहां निरीक्षण के दौरान पिछले कई दिनों से गलत गतिविधियों की शिकायतों को लेकर जानकारी ली। बताते चलें नगर निगम आयुक्त घनश्याम मीणा और महापौर नूतन राठौर ने अटल पार्क में आकर निरीक्षण किया और निरीक्षण करने के साथ ही दोनों ने मीडिया से बात करते हुये बताया कि पिछले कुछ दिनों से यहां गलत गतिविधियों की शिकायत मिली थी जिसको लेकर उन्होंने निरीक्षण किया, निरीक्षण करने के साथ ही यहां साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिये हैं कहा है पार्क में कोई भी गंदगी न होने पाये। इसके अलावा नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने कहा कि यहां पर गतिविधियों पर नजर रखने को सीसीटीवी कैमरे भी लगवाये जायेंगे बाकि स्वच्छता बरकरार रहे यही हमारा प्रयास है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh